प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ने धाधणखेत, कपरोली, मुसेटी, भरसार, सैजी-बुरासी, नौठा, चिपलघाट, पाबौ का भ्रमण किया


एक्सरे मशीन, टैक्नीशियन व आवासी भवन हेतु 1 करोड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलपालीसैण को आवासीय भवन निर्माण हेतु 1 करोड़, सीएससी सैटर पैठाणी को आवासीय भवन को लेकर 1 करोड़ की सौगात भी दी।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 19 जुलाई, 2021, प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज जनपद क्षेत्र भ्रमण के तीसरे दिन विकास खण्ड थलीसैण के थलीसैण, धाधणखेत, कपरोली, मुसेटी, भरसार, सैजी-बुरासी, नौठा, चिपलघाट, पाबौ का भ्रमण किया। मुसलाधार बारिश में भी ग्रामीणों द्वारा उनका जौरदार स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री डॉ. रावत ने धाधणखेत-कुल्याणी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया, जबकि कैपरोली को सड़क की सौगात दी। इस दौरान जिला अध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, अध्यक्ष राज्य सहकारी संघ मातवर सिंह रावत, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक कोटद्वार नरेन्द्र सिंह रावत सहित पार्टी कार्यकर्ता/पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मौजूद थे। वहीं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कल सोमवार को पैठाणी, चाकीसैण, मजरामहादेव, चौरा, तलपालीसैण व थलीसैण क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने 7 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन महाविद्यालय मजरामहादेव व पैठाणी बनास में 26 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन प्रोफेशनल कालेज का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर मा. मंत्री डॉ. रावत ने जनता को कई सौगातें भी दी। इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. रावत ने इसी सत्र अक्टूबर से प्रोफेशनल कालेज बनास पैठाणी में पाठ्यक्रम संचालित करने हेतु संबंधित विभाग को निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने प्रोफेशनल कालेज बनास पैठाणी के फिल्ड निर्माण को लेकर 70 लाख, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चाकीसैण को जच्चा-बच्चा केन्द्र, एक्सरे मशीन, टैक्नीशियन व आवासी भवन हेतु 1 करोड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलपालीसैण को आवासीय भवन निर्माण हेतु 1 करोड़, सीएससी सैटर पैठाणी को आवासीय भवन को लेकर 1 करोड़ की सौगात भी दी। जबकि गौरा देवी कन्या धन योजना के तहत कतिपय इंटर पास बालिकाओं को 51-51 हजार के चैक भी वितरित किये।

ADVERTISEMENT

Related Post