केदारनाथ में देवस्थानम् बोर्ड को भंग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी


केदारनाथ में देवस्थानम् बोर्ड को भंग किये जाने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। तीर्थ पुरोहित 13 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं |

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

केदारनाथ में देवस्थानम् बोर्ड को भंग किये जाने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहितों का आंदोलन दिन-ब-दिन तेज होता जा रहा है। तीर्थ पुरोहित 13 दिनों से क्रमिक अनशन पर हैं और सरकार के फैसले का विरोध करते हुए केदारधाम में भवनों और धर्मशालाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ से आक्रोशित हैं। तीर्थ पुरोहित केदारनाथ मंदिर परिसर में धरना दे रहे हैं सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं। दो माह से केदारनाथ धाम में अर्धनग्न अवस्था में धरना दे रहे | पुरोहितों का कहना है की सरकार ने जल्द से जल्द देवस्थानम् बोर्ड को भंग करने के साथ ही केदारनाथ धाम स्थित उनके भवनों के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न करे |बता दें कि प्रदेश सरकार ने बद्री-केदार मंदिर समिति को भंग करते हुए देवस्थानम बोर्ड का गठन किया है। देव स्थानम बोर्ड ने केदारनाथ धाम में कार्य करना शुरू कर दिया है। केदारनाथ धाम में तीर्थ पुरोहितों की धर्मशालाएं, होटल, लाॅज आदि मौजूद हैं। धाम में मास्टर प्लान के तहत कार्य किया जा रहा है। केदारनाथ मास्टर प्लान के तहत ही केदारनाथ में सभी प्रकार के कार्यों को होना है। केदारनाथ मास्टर प्लान के विरोध में तीर्थ पुरोहित पिछले 13 दिनों से केदारनाथ मंदिर के आगे क्रमिक अनशन पर डटे हुए हैं। प्रत्येक दिन सुबह एवं सांय के समय पुरोहित मंदिर परिसर में धरना दे रहे हैं। आज क्रमिक अनशन पर मस्तराम वगपाडी, मनोज तिवारी और विमल तिवारी आदि बैठे है|

ADVERTISEMENT

Related Post