देवस्थानम बोर्डको भंग की मांग को लेकर पुरोहितों का क्रमिक अनशन जारी


उत्तराखंड चार धाम के पुरोहितों द्वारा देवस्थानम बोर्ड, स्थानीय हक हकूक व अधिकार हनन, सनातन परंपराओं से छेड़छाड़ के विरोध में लगातार क्रमिक अनशन चल रहा है|

रिपोर्ट  - à¤°à¤¾à¤®à¥‡à¤¶à¥à¤µà¤° गौड़

श्री केदारनाथ में गत 17-8-2021 से उत्तराखंड चार धाम के पुरोहितों द्वारा देवस्थानम बोर्ड, स्थानीय हक हकूक व अधिकार हनन, सनातन परंपराओं से छेड़छाड़ के विरोध में लगातार क्रमिक अनशन चल रहा है| पुरोहितों का कहना है सरकार बोर्ड को भंग करने की वजह बोर्ड का विस्तार कर रही है इस बोर्ड का गठन होने से तीर्थ पुरोहितों के अलावा व्यापारियों के हक हकूक भी प्रभावित हो रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक बोर्ड को भंग नहीं किया जाएगा तब तक यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा क्रमिक अनशन में आज समित बगवाड़ी, नीरज लाल मोहरिया, अक्षय लाल मोहरिया, सौरव शुक्ला|

ADVERTISEMENT

Related Post