Latest News

रुद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि में आंगनवाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की


गर्भवती महिलाओं के पोषण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता, महिलाओं व किशोरियों से पोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन-पत्र भरवाए गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 03 सितंबर, 2021, बाल विकास परियोजना अगस्त्यमुनि के अंतर्गत संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों में राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई। इनमें गर्भवती महिलाओं के पोषण पर आधारित स्लोगन प्रतियोगिता, महिलाओं व किशोरियों से पोषण तथा स्वास्थ्य संबंधी प्रश्न पूछे गए। साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत आवेदन-पत्र भरवाए गए। बाल विकास परियोजना अधिकारी शैली प्रजापति ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्रों में महिलाओं के पोषण संबंधी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को उचित पोषण व किचन गार्डन के महत्व को समझाया गया। और आंगनवाड़ी केंद्र नगरासू में फलदार वृक्ष आम व पपीते के पौधे भी रोपे गए। बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व पोर्टल पर करेक्शन क्यू आदि सहित शून्य वर्ष से छह वर्ष तक के पंजीकृत लाभार्थियों का वजन व लंबाई की माप, पहली बार माता बनी लाभार्थियों व उनके बच्चे के साथ सेल्फी, धात्री माता का बच्चे को समय पर टीकाकरण करवाने हेतु काउंसलिंग आदि गतिविधियां संचालित की गई। इस दौरान जिला समन्वयक शैफाली, सुपरवाइजर हंसा ठगुन्ना, शारदा रानी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री उमा रावत, सुधा बंगवाल आदि उपस्थित रही।

Related Post