हरिद्वार नगरी में होली से पूर्व रंगो और मिठाई प्रतिष्ठानों में चहल पहल से बाजार गुलजार।


हरिद्वार नगरी में होली अवसर पर बाजारों में चहल पहल आरंभ हो चुकी है। हरिद्वार के बाजार मिठाइयों और अबीर गुलाल रंग व पिचकारी आदि सामग्रियों से बाजार सजने लगे हैं। रंगों से बाजार सज चुके हैं, मिठाई की दुकानों पर भी यही हाल है।

रिपोर्ट  - à¤µà¤¿à¤•à¤¾à¤¸ शर्मा

हरिद्वार 16 मार्च (विकास शर्मा) हरिद्वार नगरी में होली अवसर पर बाजारों में चहल पहल आरंभ हो चुकी है। हरिद्वार के बाजार मिठाइयों और अबीर गुलाल रंग व पिचकारी आदि सामग्रियों से बाजार सजने लगे हैं। रंगों से बाजार सज चुके हैं, मिठाई की दुकानों पर भी यही हाल है। पिछले कुछ सालों में रेडीमेड गुझिया का चलन काफी बढ़ा है। ऐसे में त्योहार पर मेहमानों के स्वागत की परंपरा बदल गई है। यही कारण है कि न केवल रेडीमेड गुझिया, बल्कि मठरी, बेसन के सेव व अन्य खाद्य पदार्थों की जमकर बाजारों में बिक्री होने लगी है। होली में रंगों की मस्ती में डूबे लोग मिठाइयों का भी जमकर लुत्फ उठाते हैं। यही वजह है कि मिठाइयों की दुकानों पर भी होली की तैयारी शुरू हो गई है। सभी दुकानें तमाम तरह की पारंपरिक मिठाइयों से सज गई हैं। मिठाई में गुझिया से लेकर लौंगलता तो नमकीन में मठरी से लेकर भुजिया सेव दुकानों पर ग्राहकों के मन को ललचा रही है।

ADVERTISEMENT

Related Post