चमोली टूरिज्म के लिए प्रस्तावित योजनाओं की डीपीआर शीघ्र तैयार - जिलाधिकारी


जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जिला स्तरीय इको टूरिज्म विकास समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि इको टूरिज्म के लिए प्रस्तावित योजनाओं की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए और सभी प्रस्तावों का तकनीकी परीक्षण (टीएसी) कराने के बाद शासन को भेजा जाए। ताकि स्वीकृति मिलने पर इको टूरिस्ट स्थलों में जल्दी से विकास कार्य शुरू किए जा सके।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 25 जुलाई,2023, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने मंगलवार को जिला स्तरीय इको टूरिज्म विकास समिति की बैठक ली। उन्होंने निर्देशित किया कि इको टूरिज्म के लिए प्रस्तावित योजनाओं की डीपीआर शीघ्र तैयार की जाए और सभी प्रस्तावों का तकनीकी परीक्षण (टीएसी) कराने के बाद शासन को भेजा जाए। ताकि स्वीकृति मिलने पर इको टूरिस्ट स्थलों में जल्दी से विकास कार्य शुरू किए जा सके। वन विभाग द्वारा इको टूरिज्म के तहत पहले चरण में माणा-सतोपंथ, माणा-वसुधारा, लोहाजंग-भेंकलताल-ब्रह्मताल, वाण-बेदनी-रूपकुंड, वाण-आली-घेस-बगजी, चन्द्रशिला-कांचुला खर्क ट्रैक मार्गो सहित मंडल में बर्ड वाचिंग को प्रस्तावित किया गया है। ट्रैक मार्गो पर सुधारीकरण के साथ ही पर्यटकों की सुविधा के लिए रेन शेल्टर, साइन बोर्ड, प्राकृतिक सामग्री से निर्मित बैंच, जल स्रोतों का पुर्नद्वार, ग्रीन टॉयलेट, डस्टबिन आदि सुविधाएं विकसित की जाएंगी। बैठक में उप वन संरक्षक सर्वेश कुमार दुबे, मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र, सीएओ वीपी मौर्य, सीएचओ तेजपाल सिंह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी एसएस राणा आदि मौजूद थे।

ADVERTISEMENT

Related Post