राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की ज़िला बैठक शंकर आश्रम मे


कॉरिडोर पॉड टैक्सी व्यापारी के साथ लूट व अन्य सभी समस्याओ के लिए केवल एक ही समाधान है व्यापारी आयोग का गठन जो को अधिकारियो को तलब और कार्यवाही का अधिकारी भी हो और जहां वह अपनी बात सीधे सरकार से रख सकता है|

रिपोर्ट  - आल न्यूज़ भारत

राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की ज़िला बैठक शंकर आश्रम ज्वालापुर स्तिथ एक आश्रम मे आहूत की गई बैठक मे निर्णय लिया गया की कॉरिडोर पॉड टैक्सी व्यापारी के साथ लूट व अन्य सभी समस्याओ के लिए केवल एक ही समाधान है व्यापारी आयोग का गठन जो को अधिकारियो को तलब और कार्यवाही का अधिकारी भी हो और जहां वह अपनी बात सीधे सरकार से रख सकता है जिसके लिए जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर तत्काल व्यापारी आयोग बनाए जाने की माँग की जाएगी और पूरे प्रदेश में इसको ले कर एक यात्रा की जाएगी बैठक मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की कॉरिडोर पॉड टैक्सी आए दिन लूट और अन्य प्रकार की समस्याओ के लिए हमारे पास कोई मंच नही है जहां हम सीधे सरकार से अपनी बात कह सकते है पहले भी मेलो में कोरोना काल मे हमारे व्यापार मण्डल ने पूरे प्रदेश में आन्दोलन किया पर सरकार तक हमारी बात नही जा पाई है उसके अलावा भी अनेक समस्या आती है पर कोई उचित मंच नही होता है इसके लिए सरकार को तत्काल व्यापारी आयोग का गठन किया जाना चाहिए और आयोग को ताक़त देनी चाहिए जिससे वो प्रशासन को तलब और कार्यवाही भी करने का अधिकारी हो बैठक के सयोजक शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह विक्की ने कहा की कभी अधिकारियो से मिलने के लिए घंटों इंतज़ार कभी नेताओ के ऑफिस के चक्कर लग लग कर व्यापारी थक कर टूट जाता है पर व्यापारी की बात कोई सुनने वाला नही होता है आज कॉरिडोर पॉड टैक्सी अनेक लूट की घटनाएँ होती है तो व्यापारी कहा अपनी बात कहे केवल आश्वासन दे कर अधिकारी निकल जाते है व्यापारी को ऐसा आयोग दिया जाना चाहिए हो की लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही भी कर सके और वह फिर अपनी वार्ता सीधे सरकार से भी कर सकता है एक तो ये धरने ये आन्दोलन बंद होगा एक सीधे टेबल वार्ता होगी तो समस्या का हल भी निकलेगा बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला अध्यक्ष विनीत धिमान व महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी ने कहा की व्यापारी आज अपनी बात कहने के लिए धरने प्रदर्शन और सड़को पर जुलूस निकलता है पर फिर भी कोई बड़ी व्यवस्था नहीं होती है की आप अपनी बात सीधे सरकार से कह सकते है उन्होंने कहा की अब व्यापारी को उसका हक़ मिलना ही चाहिए बैठक मे मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय ज़िला महामंत्री भारत तलुजा शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी कार्यवाहक शहर तहसील अध्यक्ष लक्सर मनोज वर्मा तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष लाखन सिंह शिवालिक नगर राजेन्द्र श्रीवास्तव शहर महामंत्री मृतुंज्य अग्रवाल रामजी मुकेश वर्मा श्याम तेश्वर सोरभ चौहान राकेश मल्होत्रा अर्पित अग्रवाल शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर अध्यक्ष जटवाड़ा पुल अनिल तेश्वर ज़िला उपाध्यक विशाल माथुर ज़िला रामपाल सेनी सतीश कुमार राकेश जुगल अरोड़ा अनिल प्रजापति नदीम ज़िला उपाध्यक्ष स्नेहलता चौहान ज़िला उपाध्यक्ष संगीता बंसल ज़िला उपाध्यक्ष अशोक गिरी व कुलदीप खंडेलवाल आदि अनेक व्यापारी उपस्तिथ रहे|

ADVERTISEMENT

Related Post