Latest News

रुद्रप्रयाग में राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित होंगी खेल प्रतियोगिताएं


राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

रुद्रप्रयाग 06 नवंबर, 2024, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम अगस्त्यमुनि में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। उक्त आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली टीमों को मानक के अनुसार सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके अलावा विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज सिंह चैहान ने अवगत कराया है कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 08 एवं 09 नवंबर को अगस्त्यमुनि खेल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि 08 नवंबर को प्रातः 10 बजे से अंडर-17 बालक वर्ग में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अगले दिन 09 नवंबर को प्रातः 7 बजे से अंडर-16 बालक एवं बालिका आयु वर्ग में 03 किमी तथा ओपन पुरुष व महिला क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद प्रातः 10 बजे बालकों हेतु अंडर-17 आयु वर्ग में हैंडबाॅल प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्राॅस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु प्रतिभागी को जिला क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय में 08 नवंबर की सांय 5 बजे तक आधार कार्ड, हाई स्कूल अंक तालिका अथवा आयु प्रमाण पत्र की प्रमाणित छाया प्रति पंजीकरण हेतु उपलब्ध करानी होगी। अधिक जानकारी के लिए क्रीड़ा अधिकारी के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

ADVERTISEMENT

Related Post