आमतौर पर जनपद अल्मोड़ा के कतिपय मोटर मार्ग पालाग्रस्त क्षेत्रों में आते हैं। कई बार पालग्रस्त क्षेत्रों में वाहनों के फिसलने आदि की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
अल्मोड़ा, 15 जनवरी 2025, आमतौर पर जनपद अल्मोड़ा के कतिपय मोटर मार्ग पालाग्रस्त क्षेत्रों में आते हैं। कई बार पालग्रस्त क्षेत्रों में वाहनों के फिसलने आदि की घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में दुर्घटनाओं का भी खतरा बना रहता है। ऐसी सड़कों, जहां पाला पड़ने से दुर्घटनाएं होती हैं उनके दृष्टिगत मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने संबंधित सड़कों के अधिशाषी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि ऐसी सड़कों पर नियमित रूप से चूना आदि का छिड़काव किया जाए जिससे वाहनों के फिसलने की घटनाओं में कमी आ सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शीतकाल में ऐसी सभी सड़कों में चूना छिड़काव की कार्यवाही नियमित करें।