Latest News

38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली का जनपद टिहरी आगमन पर हुआ जोरदार स्वागत।


बुधवार को मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली के जनपद मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर ढोल-दमाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फी ली तथा फोटो/वीडियो बनाई।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

टिहरी/दिनांक 15 जनवरी, 2025, बुधवार को मशाल तेजस्विनी और शुभंकर मौली के जनपद मुख्यालय नई टिहरी पहुंचने पर ढोल-दमाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। खेल प्रेमियों, छात्र-छात्राओं एवं स्थानीय लोगों द्वारा प्रतिभाग उत्साहित होकर शुभंकर मौली के साथ सेल्फी ली तथा फोटो/वीडियो बनाई। इस मौके पर डाइजर से हनुमान चौक तक बालक/बालिका वर्ग मंे क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन तथा डाइजर से बोराडी स्टेडियम तक प्रभात फेरी एवं मतदाता जन जागरुकता रैली निकाली गई। बोराडी स्टेडियम में खेल विभाग द्वारा 07 अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों को शॉल औढाकर सम्मानित किया गया। इनमें जगवीर सिंह (आईटीबीपी) एशियन गेम मैडलिस्ट (1994) चिफ कोच नैशनल कैम्प-रोईंग, राजीव कुमार उत्तराखण्ड पुलिस नैशनल मैडलिस्ट राष्ट्रीय रैफरी सहायक कोच नैशनल कैम्प, करुणा देवी (आईटीबीपी) 2 टाइम एशियन चैम्पियनशिप थाइलैण्ड साउथ कोरिया 2025 वूमंेस डब्लस नेशनल गेम में प्रतिभाग, नवीन रयाल राष्ट्रीय/ अन्तराष्ट्रीय रैफरी (यूनाइटेट वर्ल्ड रेसलिग/गै्रपलिंग चैम्पियनशिप-2024, 3 टाइम नेशनल मैडलिस्ट एवं साउथ एशियन मैडलिस्ट-स्वर्ण पदक विजेता, रोहित पंवार गै्रपलिंग खेल-रैसलिंग एशियन चैम्पियनशिप-2024 इण्डोनेशिया मंे प्रतिभाग 3 टाइम नेशनल मैडलिस्ट, अमर शर्मा ग्रैपलिंग खेल एशियन चैम्पियनशिप-2024 इण्डोनेशिया मंे प्रतिभाग 3 टाइम नेशनल मैडलिस्ट एवं मुकेश शर्मा अन्तराष्ट्रीय रैफरी एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post