नागर निकाय निर्वाचन को सफलता पूर्वक संपादित कराने के लिए मतदान के लिए तैनात किए गए कार्मिकों का किया गया द्वितीय रेंडमाईजेशन
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 15 जनवरी, 2025, नागर निकाय निर्वाचन को पारदर्शिता एवं सफलापूर्वक संपादित कराने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न करने के लिए मतदान हेतु तैनात किए गए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों का एनआईसी कक्ष में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानी सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में द्वितीय रेंडमाईजेशन किया गया। नागर निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपादित कराने के लिए 37 पोलिंग पार्टियां रिजर्व सहित तैनात की गई हैं जिसमें 30 पोलिंग पार्टियों द्वारा मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी तथा 07 पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई है। जिसमें कुल 148 कार्मिकों का रेंडमाईजेशन किया गया। नागर निकाय निर्वाचन की मतगणना को पारदर्शिता एवं निष्पक्ष ढंग से संपादित कराने के लिए मतगणना हेतु तैनात किए जाने वाले सुपरवाइजरों मतगणना सहायकों का प्रथम रेंडमाईजेशन किया गया जिसके लिए रिजर्व सहित 33 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं। हर एक पार्टी में 04 कार्मिक तैनात किए गए हैं।