Latest News

89 सुपरवाइजर व 275 मतगणना सहायकों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण


नगर निकाय चुनाव 2024 के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्मिकों, रिटर्निंग ऑफिसर्स और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को मतगणना से संबंधित प्रथम प्रशिक्षण दिया गया।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/15 जनवरी, 2025: नगर निकाय चुनाव 2024 के तहत मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए मतगणना कार्मिकों, रिटर्निंग ऑफिसर्स और असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर्स को मतगणना से संबंधित प्रथम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 89 सुपर वाइजर व मतगणना सहायक 275, जबकि 03 मतगणना सहायक अनुपस्थित रहे। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल ने कहा कि मतगणना प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्मिकों को अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करना आवश्यक है। उन्होंने मतगणना के प्रत्येक चरण की विस्तृत जानकारी दी और सभी आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मतगणना केंद्र पर अनुशासन बनाए रखने, संवेदनशील सूचनाओं के प्रबंधन सहित अन्य पर जोर दिया। उन्होंने कार्मिकों को यह भी कहा कि मतगणना प्रशिक्षण ध्यानपूर्वक प्राप्त करें, यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें।

ADVERTISEMENT

Related Post