Latest News

दिल्ली में BJP से प्रवेश वर्मा तो AAP से केजरीवाल सहित ये नेता भरेंगे पर्चा


आम आदमी पार्टी के संयोजक महिलाओं के साथ रैली में जाकर नामांकन कराएंगे। यह उनकी पहले बार की रणनीति होगी कि उनकी रैली में केवल महिलाएं ही शामिल होंगी।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

आम आदमी पार्टी के संयोजक महिलाओं के साथ रैली में जाकर नामांकन कराएंगे। यह उनकी पहले बार की रणनीति होगी कि उनकी रैली में केवल महिलाएं ही शामिल होंगी। इससे पहले वह नामांकन आम जनता के साथ करने जा चुके हैं।यह भी हुआ कि उनकी रैली इतनी बड़ी हो गई कि वे उस दिन नामांकन करने के लिए समय पर नामांकन कार्यालय तक पहुंच भी नहीं सके बाद में उन्हें अगले दिन नामांकन कराना पड़ा। हालांकि कुछ लोग यह भी मानते हैं कि है यह उनकी सोची समझी रणनीति थी कि एक दिन रैली निकालें और उसके अगले दिन नामांकन करने जाएं।

ADVERTISEMENT

Related Post