Latest News

संत, संस्कृति की और सैनिक सीमाओं की रक्षा करते हैं


परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर अमर वीर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज, 14 फरवरी। परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर अमर वीर बलिदानियों को भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्वामी जी ने परमार्थ त्रिवेणी पुष्प में निर्मित अमर जवान ज्योति पर भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक भीषण आतंकवादी हमले में 40 से अधिक भारतीय जवानों की शहादत हुई थी। यह हमला न केवल हमारे जवानों के लिए एक कड़ी चुनौती थी, बल्कि यह हम सभी भारतीयों के लिए एक गहरी शोक की घड़ी थी। पुलवामा आतंकी हमले ने हमें यह याद दिलाया कि भारत की अखंडता और सुरक्षा की रक्षा के लिए हमारे वीर सैनिक कितनी भी कठिनाइयों से गुजर सकते हैं। आज, उस दर्दनाक घटना की बरसी पर, हम उन शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी और माँ भारती की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया। पुलवामा आतंक पर हुये बलिदानियों को राष्ट्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि हमारे वीर सैनिकों ने न केवल देश की सुरक्षा को सुनिश्चित किया, बल्कि उन्होंने यह भी साबित किया कि हम किसी भी कीमत पर आतंकवाद के सामने झुकने वाले नहीं हैं। हम अध्यात्मवाद को मनाने व जीने वाले हैं।

ADVERTISEMENT

Related Post