Latest News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बागेश्वर धाम, बुंदेलखंड में जय जटाशंकर धाम की जय के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बागेश्वर धाम, बुंदेलखंड में जय जटाशंकर धाम की जय के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कम समय में दूसरी बार वीरों की इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है और इस बार बालाजी का बुलावा आया है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बागेश्वर धाम, बुंदेलखंड में जय जटाशंकर धाम की जय के उद्घोष के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कम समय में दूसरी बार वीरों की इस धरती पर आना सौभाग्य की बात है और इस बार बालाजी का बुलावा आया है। उन्होंने हनुमानजी की कृपा का जिक्र करते हुए कहा कि आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री का संबोधन: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि बागेश्वर धाम में प्रधानमंत्री का आगमन पूरे बुंदेलखंड के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि केन-बेतवा लिंक परियोजना जैसी योजनाओं के बाद अब क्षेत्र को कैंसर अस्पताल की सौगात मिलना एक नई शुरुआत है। सीएम ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री गाय, गंगा और गरीबी की बात करते हैं। उन्होंने रामलला को विराजमान किया और सनातनियों के दिल में बसते हैं। अब तक अस्पतालों में मंदिर थे, लेकिन अब मंदिर में अस्पताल होगा। यह बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक क्षण है।” श्रद्धालुओं और संतों की उपस्थिति: इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत महात्मा उपस्थित रहे, जिन्होंने इस महत्वपूर्ण पहल के लिए प्रधानमंत्री और सरकार का आभार व्यक्त किया।

ADVERTISEMENT

Related Post