प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण हरिद्वार में कांवड़ मेला इस बार फीका रहा। अन्य वर्षों की तुलना में इस बार शिव भक्तों की संख्या काफी कम रही।
रिपोर्ट - RAMESHWAR GAUR
हरिद्वार: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के कारण हरिद्वार में कांवड़ मेला इस बार फीका रहा। अन्य वर्षों की तुलना में इस बार शिव भक्तों की संख्या काफी कम रही। व्यापारियों को नुकसान: हर साल कांवड़ मेले में जमकर व्यापार करने वाले बड़े व्यापारियों ने तो इस बार भी माल बेचा, लेकिन फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार करते रहना पड़ा। तीर्थ नगरी में यात्रियों की जगह जगह-जगह छोटे व्यापारी ही दिखाई दिए। श्रद्धालुओं की कमी का कारण: व्यापारियों का मानना है कि प्रयागराज में कुंभ होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु उधर चले गए, जिससे हरिद्वार में कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई। छोटे व्यापारियों की पीड़ा: फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले छोटे व्यापारियों का कहना है कि उन्हें इस बार भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि उन्होंने कांवड़ मेले के लिए बड़ी मात्रा में सामान खरीदा था, लेकिन ग्राहकों की कमी के कारण उनका सामान नहीं बिक पाया। प्रशासन की व्यवस्था: प्रशासन ने कांवड़ मेले के लिए व्यापक इंतजाम किए थे, लेकिन श्रद्धालुओं की कमी के कारण मेले में रौनक नहीं दिखी। अन्य वर्षों की तुलना: अन्य वर्षों में कांवड़ मेले में लाखों श्रद्धालु हरिद्वार आते थे, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम रही।