कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र के मोती बाजार ठंडा कुआं में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। फायर रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
रिपोर्ट - RAMESHWAR GAUR
हरिद्वार: कोतवाली नगर हरिद्वार क्षेत्र के मोती बाजार ठंडा कुआं में एक दुकान में भीषण आग लगने की घटना सामने आई। फायर रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। घटना का विवरण: 22 फरवरी 2025 को रात करीब 10:30 बजे मोती बाजार के ठंडा कुआं इलाके में एक दुकान में आग लग गई। आग तेजी से ऊपरी मंजिल पर स्थित घर में फैल रही थी, जहां 5 लोग मौजूद थे। दुकान के ठीक बगल में सिखोला भवन धर्मशाला भी था, जहां कांवड़ मेले के चलते 40-50 श्रद्धालु ठहरे हुए थे। फायर ब्रिगेड की तत्परता: फायर यूनिट मायापुर, फायर यूनिट रुड़की और फायर यूनिट सिडकुल के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। संकरी गली होने के कारण फायर टेंडर को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी कठिनाई हुई, लेकिन टीम ने सभी बाधाओं को पार करते हुए आग को बुझाया और सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। बड़ी दुर्घटना टली: फायर कर्मियों की तत्परता और साहस के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। आग यदि धर्मशाला तक फैल जाती तो बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की जान खतरे में पड़ सकती थी। स्थानीय लोगों ने की प्रशंसा: मौके पर मौजूद जनसमूह और व्यापारियों ने फायर यूनिट कर्मियों के अदम्य साहस, तत्काल कार्रवाई और रिस्पांस टाइम की खुले मन से प्रशंसा की। यह घटना फायर ब्रिगेड की तत्परता और साहस का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।