मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
हरिद्वार: मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सार्थक बनाने के लिए एसएसपी के नेतृत्व में काम कर रही हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 100 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी: कोतवाली नगर पुलिस ने 22 फरवरी 2025 को थाना क्षेत्र से अभियुक्त सुभान हुसैन (20 वर्ष) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 100.76 ग्राम स्मैक, एक डिजिटल तराजू और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।