महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर रोक रहेगी, हालांकि उतरने वाले यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति होगी।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 16 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। स्टेशन पर यात्रियों के प्रवेश पर रोक रहेगी, हालांकि उतरने वाले यात्रियों को बाहर जाने की अनुमति होगी। पहले इसे 14 फरवरी तक बंद किया गया था, लेकिन भीड़ को देखते हुए अवधि बढ़ा दी गई। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को प्रयाग और फाफामऊ स्टेशन से ट्रेन पकड़ने की सलाह दी है, जहां से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।