जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को रा.इ.का. रगड़गांव के प्रांगण में सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर रगड़गांव, घुड़सालगांव, खाली डाण्डा लग्गा सौदण के प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
टिहरी/दिनांक 16 फरवरी, 2025 जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को रा.इ.का. रगड़गांव के प्रांगण में सौंग बांध पेयजल परियोजना से प्रभावित गांवों का निरीक्षण कर रगड़गांव, घुड़सालगांव, खाली डाण्डा लग्गा सौदण के प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि प्रभावित हो रहे भवनों के पुश्ते नापकर उनका मूल्यांकन किया जायेगा। आंशिक प्रभावित परिवारों के सम्बन्ध में कुछ सकारात्मक निर्णय लिये जायेंगे। ग्वाली डांडा चक सौंदणा के गजेन्द्र सिंह की पीएमजीएसवाई द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि को आंशिक श्रेणी से पूर्ण प्रभावित श्रेणी में रखने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति जताई गई। ग्राम सौंदणा के बचन सिंह पंवार के पिताजी के देहांत के बाद उनकी माता एवं समस्त भाईयों के नाम दाखिला में नाम दर्ज करने हेतु तहसीलदार को जांच कर प्रकरण भेजने को कहा गया।