Latest News

गुरुकुल कांगड़ी के भेषज विज्ञान विभाग में वैश्विकस्ववास्थ्य आवश्यकता हेतु भेषज विज्ञान में उन्नति: विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार


गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग में वैश्विक स्वास्थय आवश्यकता हेतु भेषज विज्ञान में उन्नति विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय हरिद्वार के भेषज विज्ञान विभाग में वैश्विक स्वास्थय आवश्यकता हेतु भेषज विज्ञान में उन्नति विषय पर राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो० हेमलता ने कहा कि आजकल बदलते मौसम, खानपान एवं दिनचर्या से नित नयी नयी ब्याधियाँ उत्पन्न हो रही जो कि समाज के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है, कहा कि ब्याधियों से बचाव हेतु अपनी दैनिक जीवन शैली को अनुशाश्नात्मक एवं शुद्ध खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए | उन्होंने प्रतिभागियों का आह्वान करते हुए कहा कि फार्मा क्षेत्र में अनुसन्धान एवं नवाचार हेतु अपार सम्भावनाये हैं अत: सभी को अपने विषय के ज्ञान में दक्षता हासिल कर अपने भविष्य को स्वर्णिम बनाना चाहिए | विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए आई०एफ०टी०एम० विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो० नवनीत वर्मा ने कहा कि भारत का फार्मा सेक्टर विश्व का सबसे बड़ा एवं किफायती मार्किट है, भारत विश्व के लगभग 195 देशों में दवा निर्यात करता है, कहा कि इसका तजा उदहारण कोरोंना काल में भारत ने विश्व के अनेक देशों को अपनी वसुधैव कुटुम्बकम नीति के तहत मुफ्त में कोविद वैक्सीन उपलव्ध करायी, जिसने यह साबित किया कि भारत का फार्मा क्षेत्र जरूरत के समय अपने त्वरित अनुसन्धान से वैश्विक औषध जरूरत को पूरा कर सकता है |

ADVERTISEMENT

Related Post