Latest News

वनाग्नि को रोकने में सामूहिक सहयोग ही है कारगर।


शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अल्मोड़ा, शनिवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सोमेश्वर तहसील के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानीय समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम रनमन में हिमोत्थान (रीप) योजना के तहत सी०एल०एफ० कार्यालय में महिला शक्ति स्वायत्त सहकारिता के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद किया तथा महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि मातृ शक्ति के शशक्तिकरण से ही देश, राज्य एवं जिले की तरक्की को सही रूप से परिलक्षित किया जाता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कहा कि महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त करने के प्रयास करें। जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं को कहा कि बकरी पालन, भुट्टा उत्पादन एवं लाल चावल जैसे अच्छी इनकम देने वाले व्यवसायों को करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

ADVERTISEMENT

Related Post