Latest News

प्रधानमंत्री 27 फरवरी को उत्तरकाशी के हर्षिल में उत्तराखण्ड शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत।


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा एवं हर्षिल में उत्तराखण्ड शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 22 फरवरी 2025, प्रधानमंत्री 27 फरवरी को उत्तरकाशी के हर्षिल में उत्तराखण्ड शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 फरवरी को उत्तरकाशी में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा एवं हर्षिल में उत्तराखण्ड शीतकालीन पर्यटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इस कार्यक्रम में समस्त जनपदों की एक उच्च स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाना है। जिसमें प्रत्येक जनपद के स्टॉल में जनपदों की विंटर डेस्टिनेशन, प्रमुख पर्यटक स्थल, स्थानीय उत्पाद, शिल्प कला व स्टार्ट अप आदि शामिल होंगे। माननीय प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से राज्य के सभी पर्यटक स्थलों का बृहद स्तर पर प्रचार प्रसार होगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का जनपद मुख्यालयों, तहसीलों एवं ब्लॉकों में लाइव प्रसारण किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

Related Post