Latest News

33 दिनों में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में स्नान किया: डीएम प्रयागराज


प्रयागराज के जिला अधिकारी रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, "पिछले 33 दिनों में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने यहां(महाकुंभ में) स्नान किया है... यहां ट्रेफिक संचालन को भी सुचारू रखने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं... मेरी अपील है

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

प्रयागराज के जिला अधिकारी रवींद्र कुमार मंदार ने कहा, "पिछले 33 दिनों में लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने यहां(महाकुंभ में) स्नान किया है... यहां ट्रेफिक संचालन को भी सुचारू रखने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं... मेरी अपील है कि जिन श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर लिया है, वे सकुशल अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो... हम पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

ADVERTISEMENT

Related Post