गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के भौतिकी विभाग के रमन सभागार में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो0 एल0पी0 पुरोहित व डॉ0 पवन कुमार ने भौतिकी विभाग के शिक्षकों के साथ कुलपति प्रो0 हेमलता के0 एवं सेन्ट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका के प्रो0 राहुल सिंघल का स्वागत किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के भौतिकी विभाग के रमन सभागार में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रो0 एल0पी0 पुरोहित व डॉ0 पवन कुमार ने भौतिकी विभाग के शिक्षकों के साथ कुलपति प्रो0 हेमलता के0 एवं सेन्ट्रल कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका के प्रो0 राहुल सिंघल का स्वागत किया। डॉ0 पवन कुमार ने प्रो0 राहुल सिंघल के बारे में जानकारी दी| प्रो0 राहुल सिंघल ने “इफेक्ट ऑफ कार्बन मैटेरियल ऑन इलेक्ट्रो केमिकल प्रॉपर्टीज ट्राजिसन मेटल ऑक्साइड एण्ड सलफाईड“ विषय पर व्याख्यान दिया। उसमें इन्होंने कनेक्टिकट स्टेट यूनिवर्सिटी में होने वाले शोध बायोचार, कैपेसिटी, सुपर कैपेसिटर आदि के विषय में जानकारी प्रदान की। जिसमें सभी बी0 एस-सी0 , एम0 एस-सी0 एवं शोध छात्र/छात्राओं ने बडी ही रुची के साथ भाग लिया। प्रो0 राहुल सिंघल ने बी0एस-सी0, एम0 एस-सी0 एवं शोध छात्र/ छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो0 एल0 पी0 पुरोहित ने प्रो0 राहुल सिंघल एवं सदन में उपस्थित सभी आगंतुकों का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन शान्ति पाठ के साथ किया। इस कार्यक्रम में डॉ0 पंकज कुमार पाल, डॉ0 राजीव सक्सेना, डॉ0 धर्मवीर, डॉ0 सागर, डॉ0 नेहा बत्रा एवं डॉ0 महिमा आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शोध छात्र विवेक धुलिया, आकाश रावत, अजय, पूजा, शुभम, सूर्य प्रताप, अक्षय नौटियाल, विशाल आदि उपस्थित रहे।