Latest News

दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर बड़ा अपडेट, विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को


दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है कि 17 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक अब 19 फरवरी को होगी। इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है कि 17 फरवरी को होने वाली विधायक दल की बैठक अब 19 फरवरी को होगी। इसके बाद 20 फरवरी को रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण हो सकता है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और एनडीए के कई दिग्गज नेताओं के समारोह में शामिल होने की संभावना है। इस बैठक में भाजपा के विधायक और दिल्ली के सातों सांसद मौजूद रहेंगे, और विधायक दल का नेता चुने जाने की संभावना है। भाजपा ने मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी, लेकिन अब कुछ नामों पर चर्चा हो रही है, जिनमें विधायक और सांसद दोनों शामिल हैं। पार्टी आलाकमान मुख्यमंत्री का चुनाव और मंत्रियों के चयन में जल्द निर्णय ले सकती है।

ADVERTISEMENT

Related Post