चमोली की इम्पावरमेंट कमेटी की मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कारागार में विचाराधीन, सिद्धदोष या सजायाफ्ता बंदियों को लेकर चर्चा की गई।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली, 18 फरवरी 2025, चमोली की इम्पावरमेंट कमेटी की मंगलवार को जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिला कारागार में विचाराधीन, सिद्धदोष या सजायाफ्ता बंदियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने बताया कि जिला कारागार में वर्तमान में किसी भी मामले में जमानत पर छूटे बंदी द्वारा आर्थिक रुप से निर्बल होने पर जमानत राशि जमा ने कर पाने का मामला सामने नहीं आया है। बैठक में जिलाधिकारी ने प्रभारी कारापाल हिमांशु जोशी को भविष्य में किसी भी आर्थिक रुप से कमजोर बंदी की जमानत राशि जमा नहीं होने की जानकारी विधिक सेवा प्राधिकरण को तत्काल देने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी, समाज कल्याण अधिकारी धनंजय लिंगवाल आदि मौजूद थे।