Latest News

उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम सभी जोन की क्वालिफाई 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।


आयोजन सह सचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहा कि चैम्पियनशिप को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण मे है। इस आयोजन मे उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम सभी जोन की क्वालिफाई 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारतीय विश्वविद्यालय संघ (ए0आई0यू0), नई दिल्ली द्वारा ऑल इंडिया इंटर जोनल इंटर यूनिवर्सिटी हॉकी चैंपियनशिप के आयोजन का दायित्व गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार को प्रदान किया है। आयोजन सह सचिव डॉ0 शिवकुमार चौहान ने कहा कि चैम्पियनशिप को बेहतर ढंग से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां अपने अंतिम चरण मे है। इस आयोजन मे उत्तर-दक्षिण तथा पूर्व-पश्चिम सभी जोन की क्वालिफाई 16 टीमें प्रतिभाग कर रही है। आयोजन सचिव दुष्यन्त सिंह राणा ने बताया कि चैम्पियनशिप 22 से 28 फरवरी तक रोशनाबाद के वंदना कटारिया एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान पर की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय तथा राष्ट्रीय स्तर के अंपायर के एल द्वारा मैचों के कुशल संचालन की व्यवस्था की गई है। चैम्पियनशिप मे भाग लेने के लिए टीमें 21.02.2025 को हरिद्वार पहुॅची आरम्भ हो जायेगी। जिनके ठहरने की व्यवस्था हरिद्वार मे की गई है। टीमों को मैच के लिए रोशनाबाद पहुंचाने के लिए बस एवं टैक्सी की व्यवस्था की गई है। आवास एवं परिवहन व्यवस्था के संयोजक डॉ0 कपिल मिश्रा, भोजन व्यवस्था के संयोजक डॉ0 प्रणवीर सिंह, तकनीकी व्यवस्था के संयोजक डॉ0 अनुज कुमार एवं सह-संयोजक सुनील कुमार को दायित्व प्रदान किया गया है। चैम्पियनशिप मे प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर की मीटिंग 21.02.2025 को सांय 330 बजे दयानंद स्टेडियम मे होगी।

ADVERTISEMENT

Related Post