Latest News

क्या पुराने रास्ते पर फिर से पदयात्रा शुरू करेंगे संत प्रेमानंद?


अपने प्रवचनों से देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी 'जुबानी जंग' के बीच पहले विरोध करने वाले एनआरआई ग्रीन कॉलोनी का प्रतिनिधिमंडल फिर संत के पास पहुंचा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

अपने प्रवचनों से देश-दुनिया में पहचान बनाने वाले संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा बंद होने के बाद सोशल मीडिया पर छिड़ी 'जुबानी जंग' के बीच पहले विरोध करने वाले एनआरआई ग्रीन कॉलोनी का प्रतिनिधिमंडल फिर संत के पास पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने प्रेमानंद महाराज फिर से पदयात्रा शुरू करने का आग्रह किया। उनकी मांग पर संत का हृदय परिवर्तन और उन्होंने फिर सोमवार-मंगलवार रात दो बजे से फिर पुराने रास्ते से ही पदयात्रा करने की घोषणा की।दरअसल, संत प्रेमानंद की रात्रिकालीन पदयात्रा का एनआरआई ग्रीन कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया था, जिसके बाद संत प्रेमानंद ने छह फरवरी को रात्रिकालीन पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की थी और कार में बैठ दूसरे रास्ते से श्रीराधा केलि कुंज पहुंच रहे थे।

ADVERTISEMENT

Related Post