Latest News

कन्या गुरुकुल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


गुरुकुल कांगड़ी(समविश्वविद्यालय) के कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में प्रभारी प्रो0 सुरेखा राणा के नेतृत्व में मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर, हरिद्वार के सहयोग से आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया|

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

गुरुकुल कांगड़ी(समविश्वविद्यालय) के कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार में प्रभारी प्रो0 सुरेखा राणा के नेतृत्व में मां गंगे ब्लड बैंक जगजीतपुर, हरिद्वार के सहयोग से आज स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया| इस अवसर पर समविश्वविद्यालय की कुलपति प्रो हेमलता के० एवं कुलसचिव प्रो सुनील कुमार ने सभी रक्तदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि रक्तदान करने से जीवन में सबसे बड़ा महादान है इसके करने से हम दुसरे के जीवन की रक्षा करने में सहायक होते है| सभी को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए | परिसर प्रभारी प्रो० सुरेखा राणा ने कहा कि परिसर की छात्राएं, शिक्षिकाए व कर्मचारी शिक्षा के क्षेत्र में आगे रहने के साथ- साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वाह करने में भी आगे रहते है| इसके लिए वह सभी साधुवाद के पात्र है| शिविर में प्रबन्धन, कला, विज्ञान एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों, स्नातक, परास्नातक, शोध छात्राओं तथा राष्ट्रिय स्वयं योजना की छात्राओं ने सहभागिता निभाई। रक्तदान करने वालों में प्रभारी प्रो0 सुरेखा राणा, डॉ0 आशिमा गर्ग, गौरवी पाल, रमन दीप, खुशी सैनी, प्राची, सौफिया, तरुण कुमार, ब्रिजेश कुमार, अल्पना शर्मा सहित लगभग 30 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, डॉ0 मंजुषा कोशिक, एन0एस0एस0 की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ0 संगिता मदान, डॉ0 पूनम पैनुली, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 इन्दु गौतम, डॉ0 आशिमा गर्ग, डॉ0 हरप्रित कौर आदि शिक्षिकाओं सहित कार्यालय कर्मचारी रीता सहरावत, शान्ता राजपूत, शिक्षा, कमलेश, तरूण कुमार आदि उपस्थित रहें।

ADVERTISEMENT

Related Post