Latest News

वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यो की समीक्षा


जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी के सभी डिवीजनों के साथ आगामी जिला योजना के प्रस्तावों और इस वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी डिवीजनों को जिला योजना में अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली 19 फरवरी 2025, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को पीडब्ल्यूडी के सभी डिवीजनों के साथ आगामी जिला योजना के प्रस्तावों और इस वित्तीय वर्ष में किए गए कार्यो की समीक्षा की गयी। उन्होंने सभी डिवीजनों को जिला योजना में अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगर दी गयी धनराशि का व्यय नहीं कर पा रहे हैं तो समय से उसकी जानकारी दें ताकि उस धनराशि को किसी अन्य कार्य में इस्तेमाल किया जा सके। साथ ही उन्होंने आगामी जिला योजना में औचित्यपूर्ण प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए जिससे अधिकतम आबादी लाभान्वित हों, साथ ही उन्होंने सुरक्षात्मक कार्यो, पौराणिक यात्रा मार्गो के प्रस्ताव लाने के भी निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने पीडब्ल्यूडी बैंड पर खाली जमीन पर पूल्ड आवास का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को 08 मार्च तक अर्थ एवं संख्या को फोटोग्राफ सहित प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

ADVERTISEMENT

Related Post