Latest News

नागर निकाय निर्वाचन में चुनाव लड़े प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के संबंध में लेखा समाधान बैठक का किया गया आयोजन


नोडल अधिकारी व्ययलेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी चंद्र प्रकाश सती ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के रिटर्निंग अधिकारियों के आदेशों के क्रम में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए चुनाव लड़े प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन में व्यय की गई

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग, 20 फरवरी, 2025, नोडल अधिकारी व्ययलेखा/वरिष्ठ कोषाधिकारी चंद्र प्रकाश सती ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड के निर्देश के अनुपालन में नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के रिटर्निंग अधिकारियों के आदेशों के क्रम में अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए चुनाव लड़े प्रत्याशियों द्वारा निर्वाचन में व्यय की गई धनराशि के संबंध में आज विकासखण्ड अगस्त्यमुनि के सभागार में राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड द्वारा नियुक्त किये गये व्यय प्रेक्षक अभिषेक कुमार आनन्द की अध्यक्षता में लेखा समाधान बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि नागर निकाय निर्वाचन, 2024 में चुनाव लडने वाले समस्त प्रत्याशियों द्वारा अपना निर्वाचन व्यय लेखा निर्धारित बैठक की तिथि से पूर्व ही अपने संबंधित नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के नामित सहायक प्रभारी व्यय लेखा टीम को जमा कर दिये गये हैं तथा उक्त व्यय लेखा में किसी भी प्रकार से कोई भिन्नता न होने के कारण प्रत्याशियों द्वारा इस बैठक में प्रतिभाग नहीं किया गया। निर्वाचन व्यय में किसी भी प्रत्याशी के लेखा मिलान में कोई भिन्नता न पाये जाने पर व्यय प्रेक्षक ने सभी का धन्यवाद किया।

ADVERTISEMENT

Related Post