सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम में ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर 12 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें 02 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण करने हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
रुद्रप्रयाग, 21 फरवरी, 2025, सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत ग्रामीणों को उपलब्ध हो तथा उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी के निर्देशन में आज विकासखंड ऊखीमठ के अंतर्गत अ. जिला सूचना अधिकारी रती लाल शाह की अध्यक्षता में दूरस्थ ग्राम पंचायत उनियाणा में ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा 12 समस्याएं दर्ज कराई गई, जिसमें 02 समस्याओं को मौके पर ही समाधान किया गया तथा शेष समस्याओं को त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया जा रहा है। सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग की गई। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत अभी तक कार्य पूर्ण न होने एवं पानी उपलब्ध न कराए जाने की बात कही गई। साथ ही प्राइमरी विद्यालय में एक तथा जूनियर हाई स्कूल में 02 ही शिक्षकों के कार्यरत होने से अतिरिक्त शिक्षक की मांग तथा क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या से अवगत कराया गया तथा कई ग्रामीणों द्वारा केदारनाथ यात्रा मार्ग में संचालित होने वाले घोड़े-खच्चरों का मुआवजा उपलब्ध न होने वाले एवं घोड़े-खच्चरों के लिए लगाए जाने वाले शिविरों को 4-5 दिनों के लिए लगाए जाने की मांग की गई। इसके साथ ही प्राथमिक विद्यालय पौंदी में चाहरदीवारी एवं रैलिंग लगाने की मांग की गई तथा प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत अरसंधी तोक से पौंदी तक 02 किमी नई सड़क बनाने की मांग की गई। इसके साथ ही कई ग्रामीणों द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि उपलब्ध न होने की शिकायत दर्ज की गई। साथ ही लोनिवि द्वारा निर्मित सड़क टूटने से खेतों को नुकसान एवं नाली निर्माण न होने से सड़क का पानी घरों एवं खेतों को होने वाले नुकसान की बात कही गई।