गुरुकुल कांगड़ी(समविश्वविद्यालय) के कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार के प्रबन्धन विभाग में संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेखा राणा के नेतृत्व में एम0बी0ए0 एवं बी0बी0ए0 की छात्राओं के मध्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
गुरुकुल कांगड़ी(समविश्वविद्यालय) के कन्या गुरुकुल परिसर, हरिद्वार के प्रबन्धन विभाग में संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेखा राणा के नेतृत्व में एम0बी0ए0 एवं बी0बी0ए0 की छात्राओं के मध्य खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। प्रबन्धन विभाग की छात्राओं ने खो-खो ओर दौड प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रबन्धन विभाग की अध्यक्ष एवं संकायाध्यक्ष प्रो0 सुरेखा राणा नें छात्राओं का उत्साहवर्धन किया साथ ही खेलों का महत्व भी बताया उन्होने बताया की अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेल-कूद अति आवश्यक है तथा खेल कूद हमारे दैनिक जीवन का अनिवार्य अगं होना चाहिये। खेल कोऑर्डिनेटर डॉ आशिमा गर्ग ने खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए अपना योगदान दिया। खेलों का सम्पन्न कराने में विभाग की शिक्षिकाओं डॉ पूनम पैन्युली, डॉ इन्दु गौतम ने श्रीमती आकांक्षा चौहान ने भी योगदान दिया। खो-खो खेल प्रतियोगिता में एम0बी0ए0 की छात्रा हिमांशी की टीम ने विजय प्राप्त की एवं दौड प्रतियोगिता में मानसी, हिमांशी, विभांशी क्रमश प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।