विकास भवन के वीसी सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम के नवसंरचित फ्रेमवर्क के अनुरूप तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के प्रतिभागियों को बीस सूत्री कार्यक्रम में भौतिक/मासिक प्रगति की प्रविष्टि, प्रविष्टि के प्रमाण स्वरूप दस्तावेजों के संकलन तथा टास्क फोर्स अधिकारी द्वारा आयोजित
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
पौड़ी/मंगलवार, 21 फरवरी 2025, विकास भवन के वीसी सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम के नवसंरचित फ्रेमवर्क के अनुरूप तैयार किए गए सॉफ्टवेयर के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में संबंधित विभागों के प्रतिभागियों को बीस सूत्री कार्यक्रम में भौतिक/मासिक प्रगति की प्रविष्टि, प्रविष्टि के प्रमाण स्वरूप दस्तावेजों के संकलन तथा टास्क फोर्स अधिकारी द्वारा आयोजित विकासखंडों में किए गए स्थलीय सत्यापन आदि के विवरण पोर्टल पर दर्ज करने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रशिक्षण में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी राम सलोने ने प्रतिभागियों को बीस सूत्री कार्यक्रम के सूचक, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के रैंकिंग व नॉन रैंकिंग मापदंडों की जानकारी दी। उन्होंने वार्षिक व माहवार मानकों के अनुरूप संकलन, निगरानी और मूल्यांकन प्रक्रिया के संबंध में प्रशिक्षण दिया। राज्य स्तर पर बीस सूत्री कार्यक्रम की दिसंबर 2024 की प्रगति रिपोर्ट में जिले को दूसरी रैंक प्राप्त हुई, जिसमें ‘ए‘ श्रेणी में 30 ‘बी‘ श्रेणी में 10 ‘सी‘ तथा ‘डी‘ श्रेणी में 1-1 मद को शामिल किया गया है। प्रतिभागियों को संबधित मदों में वर्गीकृत श्रेणीकरण की प्रक्रिया से भी अवगत कराया गया।