वन विभाग को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वन पंचायत क्षेत्र मठ छडेता में आग लगा रहा है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को आग लगाते हुए पाया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली: वन विभाग को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वन पंचायत क्षेत्र मठ छडेता में आग लगा रहा है। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को आग लगाते हुए पाया। आरोपी का नाम: वीरेन्द्र सिंह, निवासी ग्राम मठ, पोस्ट बेमरू आग लगाने का कारण: बकरियों के लिए हरी घास उगाने के लिए मुकदमा दर्ज: आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वन विभाग ने बताया कि वन पंचायत क्षेत्र में आग लगाना अपराध है।