Latest News

पतंजलि की मुश्किलें बढ़ीं: भ्रामक विज्ञापन मामले में बाबा रामदेव समेत 26 केस दर्ज


आयुर्वेदिक दवाओं के दावों पर सवाल: पतंजलि के खिलाफ केरल में 26 मुकदमे दर्ज, कानूनी शिकंजे में पतंजलि: भ्रामक विज्ञापनों के आरोपों पर 26 मामले दर्ज, कोर्ट में पेश होने का आदेश.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

केरल: योग गुरु बाबा रामदेव, उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण और उनकी आयुर्वेदिक दवा निर्माण कंपनी पतंजलि आयुर्वेद की शाखा दिव्य फार्मेसी के खिलाफ केरल की विभिन्न अदालतों में भ्रामक विज्ञापनों के आरोपों में कुल 26 मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम, 1954 के उल्लंघन से संबंधित हैं। भारतीय चिकित्सा संघ का खुलासा: भारतीय चिकित्सा संघ द्वारा दायर एक मामले में केरल राज्य ड्रग्स कंट्रोलर के. सुजीत कुमार ने सर्वोच्च न्यायालय में दिए गए हलफनामे में यह खुलासा किया है। हलफनामे के अनुसार, ये मामले एर्नाकुलम, कोझिकोड, तिरुवनंतपुरम, पलक्कड़, कोल्लम, कोट्टायम, त्रिशूर और इडुक्की में दर्ज किए गए हैं। दवाओं के दावों पर सवाल: पतंजलि के उत्पादों, दिव्य लिपिडोम और पतंजलि न्यूट्रेला डायबिटिक केयर पर कोलेस्ट्रॉल, ब्लड शुगर और वजन नियंत्रण के भ्रामक दावे करने के आरोप हैं। राज्य ड्रग्स कंट्रोलर ने बताया कि 2016 से विभाग ने विभिन्न फर्मों के खिलाफ 116 मामले शुरू किए हैं, जिनमें से 32 में आरोपियों को दोषी ठहराया गया है। अदालत का आदेश: कोझिकोड की न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत ने बाबा रामदेव को एक मामले में मई में व्यक्तिगत रूप से अदालत में पेश होने का आदेश दिया है।

ADVERTISEMENT

Related Post