Latest News

चमोली: जिलाधिकारी ने नगर पालिका और पंचायतों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करने के दिए आदेश


जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों द्वारा गंगा संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को नालों के साथ स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों को मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए।

रिपोर्ट  - अंजना भट्ट घिल्डियाल

चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ने रेखीय विभागों द्वारा गंगा संरक्षण को लेकर किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को नालों के साथ स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों को मानकों के अनुरूप करने के निर्देश दिए। नगर पालिकाओं पर नाराजगी: बैठक में जिलाधिकारी ने नगर पालिकाओं द्वारा स्वच्छता को लेकर किए जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी नगर पालिका और पंचायतों के अधिकारियों को शत-प्रतिशत डोर-टू-डोर कलेक्शन करने, नगर क्षेत्र में 20 से अधिक कमरे वाले होटलों में एनजीटी के नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोटिस दिए जाने के बाद भी नियमों का पालन सुनिश्चित करने वाले होटलों पर नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए। साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र में डोर-टू-डोर कलेक्शन के निरीक्षण के लिए रोस्टर तैयार कर जांच करने के आदेश भी दिए। अन्य निर्देश: कर्णप्रयाग में निर्मित 2 एसटीपी के हस्तांतरण को लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को 1 मार्च तक रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। गोपेश्वर नगर पालिका को लीसा फैक्ट्री बाईपास रोड के समीप एमआरएफ बनाने के निर्देश दिए, ताकि नगर क्षेत्र के कूड़े का निस्तारण सुगमता से किया जा सके। उद्योग विभाग के अधिकारियों को कालेश्वर औद्योगिक अस्थान में ईटीपी का संचालन शुरू करवाने और सभी औद्योगिक इकाइयों को ईटीपी से संयोजन सुनिश्चित करने के आदेश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में गंगा संरक्षण के लिए चमोली के 148 गांवों में मौजूद नालियों पर जाली लगाने के लिए परियोजना निदेशक को शीघ्र कार्य करने के निर्देश दिए। नमामि गंगे की जानकारी: नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी गोविंद सिंह ने बताया कि जल संस्थान कर्णप्रयाग के एसटीपी हस्तांतरण को लेकर जल संस्थान द्वारा पत्राचार किया जा रहा है। उद्योग विभाग द्वारा कालेश्वर औद्योगिक अस्थान में ईटीपी संचालन के लिए निदेशालय से पत्राचार कर शीघ्र ईटीपी का सुचारू संचालन करने की जानकारी दी गई है। उपस्थित अधिकारी: बैठक में डीएफओ सर्वेश दुबे, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। जिले के सभी नगर पालिका और पंचायतों के अधिशासी अधिकारी और अन्य अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।

ADVERTISEMENT

Related Post