Latest News

उत्तराखंड में मौसम का कहर: भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट, तापमान में गिरावट


उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के पहाड़ी जिलों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को परेशान किया।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। बृहस्पतिवार को भी प्रदेश के पहाड़ी जिलों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश ने लोगों को परेशान किया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार को देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल और चम्पावत जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इन जिलों के ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के भी आसार हैं। केंद्र ने 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और ओलावृष्टि के साथ कुछ स्थानों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश-बर्फबारी से लौटी सर्दी: चारधाम समेत प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को हुई बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने एक बार फिर ठंड बढ़ा दी है। पूरे प्रदेश में तापमान गिरने से ठंड में इजाफा हुआ है। चारधाम के अलावा प्रदेश के अन्य पहाड़ी जिलों में भी बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में रुक-रुककर बारिश होती रही। मौसम विभाग की चेतावनी: मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, इसलिए लोग जरूरी एहतियात बरतें।

ADVERTISEMENT

Related Post