Latest News

इटावा में केदारनाथ की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण, अखिलेश यादव की पहल


दिल्ली में केदारनाथ मंदिर के विरोध के बाद, उत्तराखंड सरकार का सख्त नियम, धार्मिक नामों के दुरुपयोग पर रोक: उत्तराखंड सरकार का ऐतिहासिक फैसला.

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा में केदारनाथ मंदिर की तरह ही एक भव्य केदारेश्वर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में यह मंदिर पिछले तीन सालों से बन रहा है। अनुमान है कि इसे पूरा होने में अभी दो साल और लगेंगे। पहले इस निर्माण की खबर किसी को नहीं थी, लेकिन अखिलेश यादव ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसके बाद यह सुर्खियों में आया। इसके बाद मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली में केदारनाथ मंदिर का विरोध: इससे पहले, दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ धाम मंदिर के निर्माण का विरोध हुआ था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके भूमि पूजन में भाग लिया था, लेकिन उत्तराखंड में चारों धामों के हक-हकूकधारियों ने प्रदर्शन किया। उनका मानना था कि इससे मूल केदारनाथ मंदिर की पवित्रता कम हो सकती है और भक्तों से धन कमाने की कोशिश की जा सकती है। उत्तराखंड सरकार का नियम: इस विवाद के बाद, उत्तराखंड सरकार ने चारधाम और प्रमुख मंदिरों के नामों के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त नियम बनाया है। इसके तहत, उत्तराखंड के चारों धामों के नामों का कोई भी इस्तेमाल नहीं कर सकेगा, और न ही उनके नाम पर कोई धाम या ट्रस्ट बनेगा।

ADVERTISEMENT

Related Post