Latest News

श्रीनगर में गांधी जी की 150वीं जयन्ती पर प्रदर्शनी व लघु फ़िल्म दिखाई


अजमिजी प्रेम जी फाउंडेशन के सौजन्य से फोटो व कार्टून प्रदर्शनी लगाई,साथ ही गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई, गांधी जी के संपूर्ण जीवन पर आधारित फोटो व कार्टून प्रदर्शनी के द्वारा छात्राओं को बापू के जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं को जानने का अवसर मिला ।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

श्रीनगर रा0बा0इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर में अजमिजी प्रेम जी फाउंडेशन के सौजन्य से फोटो व कार्टून प्रदर्शनी लगाई,साथ ही गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु फिल्म भी दिखाई, गांधी जी के संपूर्ण जीवन पर आधारित फोटो व कार्टून प्रदर्शनी के द्वारा छात्राओं को बापू के जीवन से जुड़े अनेक पहलुओं को जानने का अवसर मिला । कार्टूनों ने उस समय के समाज का गांधीजी के प्रति कैसा दृष्टिकोण था बच्चों को उससे भी रूबरू कराया गया गांधीजी के जीवन पर आधारित लघु फ़िल्म में उनके जीवन में घटित कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं ने कैसे बापू के जीवन दर्शन को बदल दिया दिखाया गया, छात्राओं में मौलिक सृजन सलिला की प्रवृत्ति को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों को कराया गया सभी छात्राओं को चार समूहों में बांटा गया पहले समूह को देखे गए चित्रों व फिल्म के आधार पर क्विज प्रतियोगिता हेतु 10 प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी का निर्माण कराया गया, दूसरे समूह को 4 चित्रों व कार्टून के आधार पर किसने उन्हें प्रभावित किया पर चित्र बनवाया, तीसरे समूह को किस घटना ने आपको प्रभावित किया को लिखने को कहा, चौथे समूह को क्या देखा व क्या अच्छा लगा पर अपने विचार व्यक्त करने को कहा, इन गतिविधियों में छात्राएं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया छात्राओं की अभिव्यक्ति प्रशंसनीय रही छात्राओं के लिए इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन एक नया अनुभव रहा साथ ही उन्होंने यह भी सीखा कि इन चित्रों कार्टूनों व फिल्म को ध्यान पूर्वक देखना और सुनना है क्योंकि इसके बाद आप को अभिव्यक्त करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ मीना सेमवाल द्वारा अजमिजी प्रेमजी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम को फाउंडेशन के डॉक्टर प्रदीप अंथवाल, कुमारी स्वीटी, कॉल,अमित सेमवाल के द्वारा संचालित किया गया विद्यालय की शिक्षिकाएं संगीता जोशी, मंजू रावत, आरती, सीमा, मीना,रेखा, ज्योति, हंसों जोशी व B.Ed- M.Ed की प्रशिक्षु छात्राएं भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

Related Post