पौड़ी में स्वास्थ्य, नगर पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन को कोविड-19 को लेकर किये गये कार्याें की बिन्दुवार समीक्षा


प्रभावी रोकथाम हेतु गठित District Monitoring Committee की बैठक आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में आयोजित की गई

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी/दिनांक 27 नवम्बर, 2020, कोविड-19 के प्रभावी रोकथाम हेतु गठित District Monitoring Committee की बैठक आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय, पौड़ी में आयोजित की गई, जिसमें कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु संबंधित विभागों द्वारा संचालित अभियान एवं समय-समय पर समिति द्वारा दिये गये सुझावों पर की गई कार्यवाही के संबंध मंे चर्चा की गई। बैठक में सिविल जज(सी.डी.)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल इन्दु शर्मा ने जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से कोविड-19 के रोकथाम के लिए किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने नगर पालिका और पुलिस विभाग को जनपद भर में प्रत्येक सप्ताह कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। साथ ही दुकानों में मास्क, सैनिटाइजर और सामाजिक दूरी का भी मानकानुसार पालन करवाने को कहा। उन्होंने कोविड-19 की रोकथाम को लेकर लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जुर्माना भी वसूलने के निर्देश दिये। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इन्दु शर्मा ने स्वास्थ्य, नगर पालिका, पुलिस व जिला प्रशासन को कोविड-19 को लेकर किये गये कार्याें की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए कहा कि कोटद्वार जनपद का सबसे संवेदनशील और भीड़-भाड़ वाला शहर है। लिहाजा कोविड संक्रमण की संभावना भी सबसे अधिक यहीं पर है। उन्होंने पुलिस और नगर पालिका को कोटद्वार क्षेत्र में प्रत्येक सप्ताह कोविड को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने तथा आम लोगों को दुकानों में प्रवेश करने से पहले मास्क व सैनेटाइज के साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करवाने को कहा। उन्होंने होम क्वारंटीन हुए लोगों से कोविड-19 की गाइड लाइन का विशेष तौर पर पालन करने को कहा। गाइड लाइन की लापरवाही करने वालों के खिलाफ उन्होंने एफआईआर दर्ज करने के साथ ही जुर्माना वसूलने के निर्देश दिये।

ADVERTISEMENT

Related Post