जनपद के युवाओं को आगामी 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2020 को कोटद्वार में आयोजित सेना भर्ती रैली


जनपद के युवाओं को कोविड जांच कराने एवं समय से इसकी रिपोर्ट मिलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद के समस्त अभ्यर्थियों का सेना भर्ती रैली की तिथि से दो दिन पूर्व उनकी तहसील स्तर पर कोविड जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करा दी है।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

विक्टोरिया क्राॅस गबर सिंह आर्मी कैम्प कोटद्वार में आयोजित होनी वाली सेना भर्ती रैली में शामिल होने के लिए युवाओं को कोविड-19 की 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाने की अनिवार्यता की गई है। जनपद के युवाओं को कोविड जांच कराने एवं समय से इसकी रिपोर्ट मिलने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने जनपद के समस्त अभ्यर्थियों का सेना भर्ती रैली की तिथि से दो दिन पूर्व उनकी तहसील स्तर पर कोविड जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की व्यवस्था करा दी है। बुधवार को जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्धारित तिथियों में तहसील स्तर पर निर्धारित स्थानों पर युवाओं की कोविड जांच एवं इसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा टीम को मय आवश्यक संशाधन एवं उपकरणों सहित उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। जनपद के युवाओं को आगामी 24, 25 एवं 26 दिसंबर 2020 को कोटद्वार में आयोजित सेना भर्ती रैली में शामिल होना है। जिसमें 24 दिसंबर को तहसील थराली, आदिबद्री व गैरसैंण के युवाओं की भर्ती होगी। तहसील थराली के युवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली, तहसील आदिब्रदी के युवा सिमली अस्पताल तथा तहसील गैरसैंण के युवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र गैरसैंण में आगामी 21 व 22 दिसंबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अपना कोविट टेस्ट कराकर प्रमाणपत्र ले सकते है। तहसील जोशीमठ, चमोली, कर्णप्रयाग, देवाल, नारायणबगड, जिलासू, नंदप्रयाग और घाट के युवाओं की 25 दिसंबर को भर्ती होगी। तहसील जोशीमठ के युवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ, तहसील चमोली व नंदप्रयाग के युवा स्पोटर्स स्टैडियम गोपेश्वर, तहसील कर्णप्रयाग व जिलासू के युवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर, तहसील देवाल के युवा पीएचसी देवाल, तहसील नारायणबगड के युवा पीएचसी नारायणबगड तथा तहसील घाट के युवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घाट में आगामी 22 व 23 दिसंबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अपना कोविड टेस्ट कराकर प्रमाणपत्र ले सकते है। तहसील पोखरी के युवाओं की 26 दिसंबर भर्ती होगी। तहसील पोखरी के युवा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पोखरी में 23 व 24 दिसंबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक अपनी जांच कराकर प्रमाण पत्र ले सकते है।

ADVERTISEMENT

Related Post