Latest News

पिंक बॉल से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को भी चटाई धूल,8 विकेट से जीता मैच


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जो कि डे-नाइट मैच था।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड में खेला गया, जो कि डे-नाइट मैच था। आज मैच के तीसरे दिन ही मुकाबले का नतीजा निकल गया। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरा मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा।भारत ने दूसरी पारी में 21.2 ओवर में 9 विकेट खोकर 36 रन बनाए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के सामने मैच जीतने के लिए सिर्फ 90 रन का लक्ष्य था, क्योंकि भारत के पास पहली पारी के आधार पर 53 रनों की बढ़त थी। ऐसे में 90 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन बनाए और मैच 8 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो पैट कमिंस और जोश हेजलवुड रहे, जिन्होंने क्रमशः 7 और 6 विकेट चटकाए।

Related Post