पौड़ी में सिंचाई विभाग द्वारा पूर्वी नायर नदी पर बैराज बनाकर बहुउददेशीय झील का निर्माण सतपुली में प्रस्तावित


जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि आसपास रह रहे लोगों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

पौड़ी दिनांक 19 जुलाई, 2021, जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज विकास भवन सभागार, पौड़ी में सिंचाई विभाग द्वारा पूर्वी नायर नदी पर बैराज बनाकर बहुउददेशीय झील का निर्माण सतपुली में प्रस्तावित को लेकर अधिकारियो की बैठक ली। उन्होंने बैराज हेतु कार्यों एवं डिजाइन की प्रस्तुतीकरण का अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि आसपास रह रहे लोगों से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने उद्यान, कृषि, मत्स्य, जल संस्थान, जल निगम, पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सिचाई विभाग से एनओसी लेना सुनिश्चित करें, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। उन्होंने वहां विकसित होने वाले पार्क, बोटिंग, कॉटेज सहित अन्य कार्यों एवं गतिविधि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत सतपुली से पर्यटकों के आने पर प्रतिदिन कूड़े की जानकारी भी ली। उन्होंने कुडा प्रबंधन एवं सीवर प्लांट को उक्त डीपीआर में शामिल करने हेतु कार्ययोजना बनाकर सिंचाई विभाग को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, जिससे जलाशय की स्वछता बनी रहने के साथ दुर्लभ प्रजाति महाशीर को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई, डीएफओ गढ़वाल मुकेश कुमार, डीडीओ वेद प्रकाश, डीपीआरओ एमएम खान, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, कृषि अधिकारी डीएस राणा, मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

ADVERTISEMENT

Related Post