जयपुर में 20-21 को जुटेंगे देशभर के क्षत्रिय, समस्याओं पर होगा मंथन


अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 20 व 21 अगस्त को जयपुर के टोंक रोड, आश्रम मार्ग स्थित क्लेरियन बेला कासा होटल में आयोजित की जाएगी। बैठक में समाज की ज्वलंत समस्याओं के अलावा सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग किए जाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

मथुरा : अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आगामी 20 व 21 अगस्त को जयपुर के टोंक रोड, आश्रम मार्ग स्थित क्लेरियन बेला कासा होटल में आयोजित की जाएगी। बैठक में समाज की ज्वलंत समस्याओं के अलावा सरकार से आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग किए जाने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। पिछले पांच वर्ष से महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि महासभा का गठन वर्ष 1897 में किया गया था। इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दो-तीन वर्ष के अंतराल में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित की जाती है। तीन वर्ष पूर्व मथुरा में इसका आयोजन किया गया था, इस वर्ष इसके लिए जयपुर का चयन किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी अपने संगठन द्वारा समाज के प्रति किये कार्यों पर विचार रखेंगे। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उद्देश्य, शिक्षा पर मंथन, देश के राजपूतों के विषय में जानकारी, वीर शहीदों की जीवनी पर चर्चा, उनके स्मारकों के निर्माण पर विचार, बच्चों की शिक्षा में वीर योद्धा, धार्मिक, देश प्रेम कथाओं को लागू किए जाने को लेकर विचार-विमर्श कर सरकार के समक्ष मांगे रखी जाएंगी। बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय मंत्री, प्रांतीय अध्यक्ष पुरुष-महिला, प्रांतीय उपाध्यक्ष पुरुष-महिला, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा, राष्ट्रीय महामंत्री युवा, आईटी चेयरमैन, समाचार प्रवक्ता आदि शामिल होंगे। इनके अलावा आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, अरुणाचल, मणिपुर आदि राज्यों के पदाधिकारी सहभागिता करेंगे।

ADVERTISEMENT

Related Post