रुद्रप्रयाग में 06 स्थानों पर जागरुकता संगोष्ठियों व दो स्थानों पर नेत्र शिविरों का आयोजन


स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के शुभारंभ मौके पर जनपद में 06 स्थानों पर जागरुकता संगोष्ठियों व दो स्थानों पर नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान नेत्रदान के लिए जागरुकता पर जोर दिया गया व नेत्रदान से संबंधित शपथ पत्र भी भरे गए।

रिपोर्ट  - à¤…ंजना भट्ट घिल्डियाल

रुद्रप्रयाग 25 अगस्त, 2022, स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के शुभारंभ मौके पर जनपद में 06 स्थानों पर जागरुकता संगोष्ठियों व दो स्थानों पर नेत्र शिविरों का आयोजन किया गया। इस दौरान नेत्रदान के लिए जागरुकता पर जोर दिया गया व नेत्रदान से संबंधित शपथ पत्र भी भरे गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विमल सिंह गुसांई ने बताया कि नेत्रदान जागरुकता हेतु 25 अगस्त से 08 सितंबर 2022 तक नेत्रदान पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोग हर साल नेत्रदान कर रहे हैं, लेकिन दान में मिलने वाले नेत्रों की संख्या जरुरत से बहुत कम है, लिहाजा सभी को न सिर्फ नेत्रदान के लिए आगे आना होगा बल्कि अपने आसपास के सभी लोगों को भी नेत्रदान के लिए जागरुक करना होगा। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जनपद में नेत्र शिविरों का आयोजन, आशा व एएनएम द्वारा संबंधित रोगी को विटामिन ए की दवा पिलावाने व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में नेत्रदान जागरुकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। कहा कि जनता को नेत्रदान के प्रति जागरुक करने के साथ-साथ उनसे नेत्रदान की शपथ दिलवाकर शपथ पत्र भी भरवाए जाएंगे। जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग में डाॅ. अमित अम्ब, नेत्र सहायक राजेश पुरोहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि में डाॅ. आकांक्षा निराला एवं नेत्र सहायक एस.के. सिंह द्वारा नेत्रदान के विषयक जरूरी जानकारी दी गई साथ ही लोगों के नेत्रों की जांच भी की गई।

ADVERTISEMENT

Related Post