राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी 2024 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। हालांकि, 16 जनवरी की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। एनटीए के अनुसार, पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के कारण छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।
रिपोर्ट - allnewsbharat.com
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने 15 जनवरी 2024 को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। हालांकि, 16 जनवरी की परीक्षा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। एनटीए के अनुसार, पोंगल और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों के कारण छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस विषय पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर परीक्षा की तारीख बदलने का आग्रह किया था।