मॉडल विलेज मैठाणा को कीवी उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मैठाणा गांव में सोमवार को एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कीवी पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने आदर्श विलेज मैठाणा में कीवी पौध लगाते हुए इसका शुभारंभ किया।
रिपोर्ट - अंजना भट्ट घिल्डियाल
चमोली 13 जनवरी,2025, मॉडल विलेज मैठाणा को कीवी उत्पादन के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाने की कवायद शुरू हो गई है। मैठाणा गांव में सोमवार को एक हेक्टेयर कृषि भूमि पर कीवी पौधे लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार ने आदर्श विलेज मैठाणा में कीवी पौध लगाते हुए इसका शुभारंभ किया। आदर्श विलेज मैठाणा में एक हेक्टेयर भूमि पर 532 कीवी के पौधे लगाए जा रहे है। इसके लिए भूमि पर मजबूत टेªेलिस सिस्टम तैयार किया गया है। जिसमें कीवी का अच्छा उत्पादन होगा। साथ ही यहां पर कैन्डुल पुष्प की इंटर क्रॉपिंग भी की जा रही है। जिससे कृषकों को दोहरा लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कीवी पौधरोपण करते हुए गांव के अन्य किसानों को भी कीवी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने किसानों को कीवी के अलावा मशरूम, बागवानी, हर्बल नर्सरी और अन्य वेजिटेबल उत्पादन से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा। कहा कि मैठाणा गांव चारधाम यात्रा मार्ग पर होने के कारण यहां पर आजीविका संवर्धन की भरपूर संभावनाएं है। किसानों को आसानी से बाजार मिलेगा। जल्द ही मैठाणा में हाट बाजार और आउटलेट एवं अन्य माध्यमों से मार्केटिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि महिला समूहों को भी इस योजना से जोड़ा जाए।