Latest News

गुरु गोविंद सिंह का जीवन अव्याख्य है : डॉ. हरप्रीत सिंह


संत सिपाही गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में पतंजलि विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह चेयर के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में संपन्न हुआ।

रिपोर्ट  - allnewsbharat.com

हरिद्वार, 14 जनवरी। संत सिपाही गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के उपलक्ष्य में पतंजलि विश्वविद्यालय के अंतर्गत गुरु गोविंद सिंह चेयर के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम विश्वविद्यालय के मुख्य सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन हमें साहस, त्याग और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। उनकी विद्वता, विशेष रूप से संस्कृत और धर्मशास्त्र में उनकी गहरी समझ, भारतीय सनातन, संस्कृति और आध्यात्मिक धरोहर को समृद्ध करती है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने हमें शिक्षा, परंपरा, और धर्म का समन्वय करना सिखाया। ऐसे महान व्यक्तित्व हमारी संस्कृति और सभ्यता की आधारशिला हैं, जो आने वाली पीढ़ियों को मार्गदर्शन देते रहेंगे। सभागार में उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के युवा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा और नैतिक मूल्यों को अपनाएं, यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. हरप्रीत सिंह, असोसिएट प्रोफेसर, गुरु अंगद देव वेटेनरी एंड एनिमल साइंसेज यूनिवर्सिटी, लुधियाना ने अपने अपने वक्तव्य में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी का जीवन-दर्शन अव्याख्य है। उन्होंने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी, सत्य, साहस और धर्म की रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित किया।

ADVERTISEMENT

Related Post